जब कोई अपना, जो कभी सबसे करीब था, अचानक अजनबी बन जाए, तो वो खालीपन शायरियों में ही अपना सुकून ढूँढता है। Dosti Breakup Shayari न सिर्फ दिल का दर्द बयां करती है, बल्कि उन अधूरे रिश्तों की टीस को भी एक आवाज़ देती है।
इस पोस्ट में हम आपके लिए चुनकर लाए हैं Best 50+ Dosti Breakup Shayari in Hindi, जो हर उस रिश्ते की कहानी कहती हैं जो कभी बहुत ख़ास हुआ करता था – पर अब बस याद बन कर रह गया है। ये शायरियाँ उन लोगों के लिए हैं जिन्होंने अपने किसी सच्चे दोस्त को खोया है, या फिर रिश्तों की उलझनों में दूर हो गए हैं।
यहाँ आपको मिलेंगी:
इमोशनल दोस्ती ब्रेकअप शायरी – जो सीधा दिल को छू जाए
दर्द भरी शायरी – जो उस खालीपन को लफ्ज़ों में ढाले
शिकायतों और तन्हाई की शायरी – जो कभी कह नहीं पाए, वो अब बयां करें
व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम कैप्शन के लिए शायरी जो आपको सुना दे, बिना बोले
कभी-कभी सबसे गहरी चोट वो होती है, जो अपनों से मिलती है। और जब वो अपना कोई दोस्त हो – तो ये दर्द और भी गहरा हो जाता है।
Best 50+ Dosti Breakup Shayari in Hindi
तुझे याद है ना दोस्त,
तेरे कई वादों में एक वादा उम्र भर साथ निभाने का भी था…!
कुछ पैसे बचा कर रक्खे है मैने,
ख्वाब टूटे तो दोस्तो के साथ शराब पियूंगा…!
मैं जानता हु अपने साथ बुरा कर रहा हु,
मेरे बस में होता तो मैं खुद को बचा लेता दोस्त…!
सबकी असलियत से वाकिफ है हम,
खामोश है अंधे नही…!
दर्द की बात मत करो जनाब,
जिसने भी दिया है बेमिसाल दिया है…!
एक शख्स ऐसा टकराया जिंदगी में,
जिसने जान भी लेली और जिंदा भी छोड़ दिया…!
बोहोत थे मेरे भी इस दुनिया में,
फिर हुआ इश्क और मैं लावारिस हो गया..!
सुना है सब कुछ मिल जाता है गूगल पर,
अगर वफा मिले तो मुझे भी बताना..!
मैं डूबा तो समुन्दर को भी हैरत हुई,
अजीब सक्स है किसी को पुकारा भी नही…!
Best Dosti Breakup Shayari in with image दोस्ती ब्रेकअप शायरी
परेशानियां तो हर किसी की जिंदगी में है साहब,
उदासिया चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं…!
जब भी पीछे मुड़कर देखता हूँ,
कुछ सपने दम तोड़ते हुए नज़र आते हैं…!
मेरी हसी पे ज्यादा ध्यान मत देना,
मैं खुद को बरबाद करके बैठा हु…!
मेरे बारे में जितनी भी अफवाये सुनी सब सच है,
मैं जो भी अपनी सफाई में में कह रहा हु सब झूठ है…!
कैसे करू मैं खुद को तेरे काबिल ए जिंदगी,
जब भी मैं आदतें बदलता हु तू सरते बदल देती है…!
बोहोत बुरे दिन चल रहे है, आज अच्छा होगा कल अच्छा होगा,
यही सोच सोच कर समय काट रहे है…!
वक्त ने छीन ली चेहरे की चमक,
अब हम वैसे नही रहे जैसे पहले दिखते थे…!
2 Line Dosti Breakup Shayari
पता नही मेरी किस्मत किसने लिखी है,
हर चीज अधूरी छोड़ रक्खी है…!
मजबूरियां देर रात तक जगती है,
और जिम्मेदारियां शुभा जल्दी उठा देती है…!
पता नही कब खत्म होगी ज़िंदगी,
सच में अब जीने का मन नहीं करता…!
इतनी लंबी उम्र की दुआ मत मांग मेरे लिए,
ऐसा ना हो के तू भी छोड़ दे और मौत भी ना आए…!
कोई क्या लगाएगा मेरे बरदास करने का अंदाजा,
मैने मर जाने जैसा वक्त जी के गुजारा है…!
किसी और से नही मैं खुद से खफा हु,
अपने इस हाल की मैं खुद ही वजा हु…!
जिन लोगो के पास तुम्हारे लिए टाइम नही,
उनकी खास लिस्ट में तुम्हारा नाम नही…!
तेरी चाहत भी ए दोस्त बेमिसाल थी,
मुझे मौत से पहले मारने की अच्छी चाल थी…!
Dosti Breakup Shayari Video
Read Also
- Propose Shayari in Hindi | प्यार का इजहार करने की शायरी
- Matlabi Shayari In Hindi – 100+ बेहतरीन मतलबी शायरी
- Best 30+ Sorry Shayari In Hindi | सॉरी शायरी हिंदी में
- Dosti Shayari 2 Line (2 लाइन दोस्ती शायरी) In Hindi
- Dhokebaaz Shayari in Hindi – धोखेबाज शायरी हिंदी में
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- Best 50+ Dosti Breakup Shayari in Hindi | दोस्ती ब्रेकअप शायरी
- Best 100+ एक तरफा प्यार शायरी | Ek Tarfa Pyar Shayari
- 🌺खूबसूरत जिंदगी शायरी📜 | Khubsurat Zindagi Shayari in Hindi 2 Line
- Best 100+ Reality Life Quotes in Hindi with Images