Matlabi Shayari in Hindi – आज की दुनिया में जहां रिश्ते अक्सर स्वार्थ पर टिके होते हैं, वहां मतलबी लोगों पर शायरी उन जज़्बातों को बयां करती है, जिन्हें शब्दों में कहना मुश्किल होता है। जब दोस्ती में धोखा मिलता है, जब प्यार में मतलब निकल आता है, या जब अपने ही बदल जाते हैं, तब दिल में उठने वाला दर्द और ग़ुस्सा अक्सर Matlabi Shayari Hindi में बयान होता है।
यह शायरी सिर्फ भावनाओं की अभिव्यक्ति नहीं होती, बल्कि एक आईना होती है उस सच्चाई का जो हम सभी कभी न कभी महसूस करते हैं। सोशल मीडिया पर भी मतलबी शायरी काफी लोकप्रिय हो चुकी है, क्योंकि हर कोई अपनी भावनाओं को शब्दों में ढाल कर शेयर करना चाहता है।
इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं दिल को छू जाने वाली, कड़वी लेकिन सच्ची Matlabi Shayari in Hindi, जो आप अपने WhatsApp स्टेटस, Instagram captions या फेसबुक पोस्ट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Matlabi Shayari In Hindi
जमाना सिर्फ मतलब का रह गया है जनाब,
यहां कद्र रिस्तो की नही मतलब की होने लगी है।
शायद कि मौत ही हो मेरे दर्द का इलाज,
मतलब कि उसको दिल से निकाला न जाएगा।
बे मतलब पीठ पीछे भोका मत कर इंसान है तू कुत्ता नही।
ये दुनिया में साहब लोग बहोत मतलबी हैं,
थोड़ा सा प्यार दिखा कर पूरी जिंदगी खराब कर देते है।
मुझे फलक की बुलंदियों से कोइ मतलब नहीं हैं ,
मेरे रब ने जो अता किया मुझे मेरे लिए वो काफ़ी हैं।
मतलब है तो ज़िक्र है वरना किसको किसकी फिक्र है।
खामोश रहने से क्या मतलब कुछ है दिल में हो तो बताना चाहिए,
मेरे दर्द को तेरे दिल में ठिकाना चाहिए।
मतलबी शायरी
पसंद करने लगे है कुछ लोग शायरीया मेरी,
मतलब मोहब्बत में बर्बाद और भी हुए हैं।
अगर कोई अकेला है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे कोई पसंद नहीं करता,
बल्कि वो अकेला इसलिए है क्योंकि उसने दुनिया की औकात जान ली है।
निबाह रहे हैं सब यहाँ अपने मतलब की यारियां,
मोहब्बत दिल से हो भी तो कैसे हो भला।
आँसू छुपाना था इसीलिए पीछे मुड़ गए,
कोई उसको बताये हर बार पीठ दिखाने का मतलब बेवफा नहीं होता।
बिना मतलब के कोई मुझे ढुंढे शायद,
ऐसा कोई इंसान हीं नहीं है।
तेरे साथ का मतलब जो भी हो,
तेरे बाद का मतलब कुछ भी नहीं।
ज़िन्दगी का मतलब मेरे लिए वही है,
जिसमे तेरी ख़ुशी सबसे पहले हो।
खुशनसीबी का मतलब मेरे दिल से पूछो,
दर्द भी कभी कभी मीठा एहसास दे जाता है।
Matlabi Yaar Shayari
मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है।
ज़रा भी नहीं देखेंगे किसी और को हम,
तुमको पाकर मतलबी हो जायेंगे हम।
मोहब्बत का हुनर अब आता किसे है यहां,
अपने स्वार्थ में मतलब से की हुई बातों को ही अब इश्क़ कह देते हैं लोग।
मोहहब्बत लफ्ज़ का मतलब तो आज भी नही जानता मैं,
क्योंकि मेरे लिए तेरे होटों पर मुस्कान लाना ही मोहहब्बत है।
आप तो शेर सुनो हाल चाल रहने दो,
आपको दर्द से मतलब है मेरे दिल से नहीं।
दुनिया में लोग बहुत अच्छे है सिर्फ अपने मतलब तक।
किसी को भी पता ही नहीं ठहरने का मतलब क्या है सब छूना चाहते हैं चूमना चाहते हैं।
उन्हें हमसे मोहब्बत नही है पहले ही बोल देना चाहिए था,
साली हमेशा मतलब से याद करती रही।
Matlabi Pyar Shayari
मतलबी लोग मतलब के लिए मिलेंगे,
जो सच में अपने हैं वह अपनेपन के लिए मिलेंगे।
इतनी मतलबी हो गई हैं मेरी आँखें,
कि इसे तेरे दीदार के बिना दुनिया अच्छी नहीं लगती।
अब मैं समझा तेरे रुख़सार पे तिल का मतलब,
दौलत ए हुस्न पे दरबान बिठा रखा है।
अदा-ए-मोहब्बत सजदा-ए-इश्क,
नाम कुछ भी हो मतलब तुम्ही से है।
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे ए ख़ुदा
ये दुनिया मतलबी है खुदा ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ देता है।
माना की आग नहीं थी फेरे नहीं थे,
इसका ये मतलब नहीं की हम तेरे नहीं थे।
यार क्या लेना है तुझे इस जमाने से,
आ गले लग जा यार किसी बहाने से।
हां है एक मतलबी हम भी यार हमें,
तो सुकून मिलता है तुझे देख जाने से।
यूँ ना हर बात पे जान हाज़िर कीजिये
लोग मतलबी है कही मांग ना बैठे।
मतलबी सी इस दुनिया में कहां मिलते हैं,
सच्चे चाहने वाले मेरी बात मानिये प्यार उससे कीजिये।
Matlabi Rishte Shayari
दिल भर सा गया है इस मतलबी दुनिया से जनाब,
लगता है जिंदगी का आखिरी मोड़ आ गया है।
ना हवस तेरे जिस्म की ना शौक तेरे हुस्न का,
बिन मतलब सा लड़का हू साहिबा मै तेरी सादगी पर मरता हूँ।
बड़ा मतलबी हूं मैं,
तुझे हर रोज़ मांगता हूं अपने लिए।
जिससे शिकायत है उसी से मोहब्बत है,
मतलब जो दर्द है वही दवा है।
माना की किसी से ज्यादा नाराज नहीं रहना चाहिए,
लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नही होती
तो जबरदस्ती के रिश्ते रखने से कोई मतलब ही नही।
कद काठी से मतलब नहीं मुझे ए बंदे,
बस उसका माथा मेरे होठों तक आये।
मुझे क्या हक़ में किसी को मतलब परस्त कहूं,
मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूं।
मुझे समझना मैं मतलबी नही हू
जो साथ रहने वाले को धोखा दे दू
बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नही।
Matlabi Log Shayari in Hindi
बड़ी अजीब सी मुलाकात होती थी हमारी,
उनको मिलने में मतलब था हमें मिलने से मतलब था।
जो मतलब के होते हैं,
उनसे मैं कोई मतलब नहीं रखता।
कुछ अपने ऐसे मिले थे जो गैरों का मतलब बता गए।
कभी उनकी कद्र कर के देखो,
जो तुम्हें बिना मतलब के प्यार करते हैं।
इश्क़ और प्यार मतलब दर्द और ज़ख़्म,
तू और जिंदगी मतलब ख़्वाब और वहम।
हाय मुर्शद जो अपना था हीं नहीं,
उसके पिछे जाने से क्या मतलब।
जहाँ तक मुझसे मतलब है जहा को वही तक मुझको पूछा जा रहा है,
ज़माने पर भरोसा करने वालो भरोसे का ज़माना जा रहा है।
करते हैं वादे लोग तसल्लियां देने के लिए,
मतलब निकल जाए तो तोड़ते बड़े शौक से हैं।
Matlabi Shayari in Hindi
वो लौट आए थे अपने मतलब से,
हमे लगा हमारी दुआओ मे दम है।
सबके मतलब जब निकल गए जाने क्यों सब लोग बदल गए।
सच्चे दोस्तों की एक निशानी होती है,
वो मिलने के लिए वक़्त और मतलब नहीं ढूंढते।
ज़िंदगी अब रहने दे मुझे गुमनाम,
मतलब के रिश्तों से न करा मेरी पहचान।
कितनी छोटी बातों में कितने बड़े मतलब छुपे होते हैं,
जैसे एक छोटे से बीज में एक विशाल बरगद।
सजा बन जाती है गुजरे हुए वक्त की निशानियाँ ,
ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते है लोग।
मुझमें लाख बुराइयां सही लेकिन एक खूबी भी है,
मैने कभी किसी से रिश्ता मतलब के लिए नही रखा।
कोई नहीं किसी का यहाँ सबको फाएदे की लगी बीमारी हैं,
स्वार्थ से चल रही ये दुनिया सब मतलब की रिश्तेदारी हैं।
Dard Matlabi Shayari
जगा लो अपनी हस्ती को कि कोई काबिज़ न हो पाए,
ज़माना मतलबी होने से भी बहुत आगे निकल गया है।
अपने दुख में अपना सारथी खुद बनिए,
क्योंकि इस मतलबी दुनिया में कोई किसी का कृष्णा नही होता।
यहाँ तारे की टूटने की फ़िक्र किसे है,
सब अपनी दुआओं से मतलब रखते हैं।
वक्त ही नही रहा किसी से वफा करने का जनाब,
हद से ज्यादा चाहो तो लोग मतलबी समझते है।
मतलब से मिलने वाले क्या जाने मिलने का मतलब
माना पहुँचती नहीं तुम तक तपिश हमारी,
इसका मतलब ये नहीं है कि सुलगते नहीं हम।
मतलब की दुनिया है मतलब से पूछते है,
जो बिना मतलब पूछे ऐसे इंसान कहा मिलते है।
कभी मकसद कभी चाल कभी मंसूबे यार होते हैं,
ये वो दौर है जिसमें नमस्कार के भी मतलब हजार होते हैं।
Matlabi Duniya Shayari
इस मतलब की दुनिया में कोई किसी का खास नहीं होता,
लोग तभी याद करते हैं जब उन का टाइम पास नहीं होता।
हर ताल्लुक का मतलब मोहब्बत नही होता है,
जहा हो एहसास वहा समंदर भी कतरे जैसा होता है।
ना दोस्ती मिली ना प्यार मिला,
बस हर एक मोड़ पर एक मतलबी यार मिला।
समझदार होते तो मुहब्बत ही क्यूँ करते,
एक दीवाना क्या बताएगा इश्क का मतलब।
मतलबी लोगो की ये पहचान है,
जो अपनो का ना हुआ वो किसी का नही होता।
आज कल नहीं चलता प्यार जन्म जन्मो का,
लोग अपना मतलब निकाल कर मुँह फेर लेते हैं।
कोई तो होगा जो हमें इस मतलबी दुनिया में हमें चाहे,
कोई तो सिर्फ़ हमारे लिए बना होगा।
मतलब के बिना किसी को कौन पूछता है,
बगैर रूह के तो घर वाले भी नही रखते।
Matlabi Log Shayari
मुझे रिश्तों की लंबी कतारों से मतलब नहीं,
कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफ़ी है।
मुद्दत बाद एक दस्तक हुई है,
लगता है कोई मतालबी आया है।
काश कोई अपना होता बिना किसी मतलब के।
मुझको बुरा कहते हो मतलब जमाना नहीं देखा तुमने।
दुनिया तेरे मतलब की है तू दुनिया के मतलब का,
और दोनों के पास नहीं है कुछ भी मेरे मतलब का।
ज़िंदगी के इस सफ़र में मिले बहुत मुझे अपना कहने वाले,
पर वे अपने का मतलब समझते नहीं थे।
मतलबी दुनिया में बेमतलब सा था मैं,
रिया के जमाने में राधा ढूंढने निकला था मैं।
बस इसी बात ने उन्हेँ शक मे डाल दिया,
उफ्फ इतनी मोहब्बत कोई मतलब तो होगा।
Rishte Matlabi Shayari
दिल के कोने में कुछ जज्बात हालात के मारे दबे हैं,
इस दुनिया की मतलबी रस्मों के आगे हम खड़े हैं।
क्या मतलब तुम्हारा जमाने भर मैं शरीफ़ कहलाने का,
जब तुमने सरेआम मेरा दिल चुरा लिया।
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी नही रूला सकता।
कुछ गलत फैसले जिंदगी का सही मतलब सीखा देते हैं।
एक तरफा प्यार भी रिलेशनशिप होता है,
अगर सामने वाला पार्टिसिपेंट नहीं।
कर रहा इसका मतलब ये नही,
की मेरा इन्वेस्टमेंट नही इसके अंदर।
जितनी जरूरत उतना रिश्ता है यहां,
बिन मतलब कौन फरिश्ता है यहां।
दूरियां ऐसे बढ़ाई जैसे जानते नही उन्हे,
बाते आइस्ते आइस्ते यू कम की जैसे हमे उनसे कोई मतलब ही नही।
अच्छा है कि उसके मतलब के तो काम आए,
दे जाम इतना कि उसकी यादों से आराम आए।
Read Also
- Propose Shayari in Hindi | प्यार का इजहार करने की शायरी
- Matlabi Shayari In Hindi – 100+ बेहतरीन मतलबी शायरी
- Best 30+ Sorry Shayari In Hindi | सॉरी शायरी हिंदी में
- Dosti Shayari 2 Line (2 लाइन दोस्ती शायरी) In Hindi
- Dhokebaaz Shayari in Hindi – धोखेबाज शायरी हिंदी में
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- Best 50+ Dosti Breakup Shayari in Hindi | दोस्ती ब्रेकअप शायरी
- Best 100+ एक तरफा प्यार शायरी | Ek Tarfa Pyar Shayari
- 🌺खूबसूरत जिंदगी शायरी📜 | Khubsurat Zindagi Shayari in Hindi 2 Line
- Best 100+ Reality Life Quotes in Hindi with Images