हर इंसान की ज़िंदगी में एक ऐसा समय आता है जब उसे अपने एटीट्यूड से जवाब देना पड़ता है — न शब्दों से, न गुस्से से, बस अपने अंदाज़ से। एटीट्यूड वो ताकत है जो आपकी पर्सनैलिटी को निखारती है और दुनिया को दिखाती है कि आप कौन हैं। जब बात आती है सोशल मीडिया प्रोफाइल, इंस्टाग्राम कैप्शन, व्हाट्सएप स्टेटस या मोटिवेशनल पोस्ट्स की, तो Attitude Quotes in Hindi सबसे ज़्यादा पसंद किए जाते हैं।
आजकल की जनरेशन खुद को bold, fearless और self-confident दिखाने के लिए ऐसे quotes को खूब इस्तेमाल करती है। खास बात ये है कि हिंदी में attitude quotes और भी ज्यादा impactful लगते हैं, क्योंकि ये सीधे दिल से जुड़ते हैं और अपनी भावनाओं को सही तरीके से जाहिर करते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं Best 30+ Attitude Quotes in Hindi जो न सिर्फ कड़क हैं, बल्कि आपकी सोच, आपका स्वैग और आपकी ज़िंदगी जीने का नजरिया भी बयां करते हैं। यहां आपको मिलेंगे motivational, savage, classy और full-on swag वाले attitude quotes जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या खुद के लिए एक reminder बना सकते हैं कि “मैं जैसा हूं, वैसा ही बेस्ट हूं।”
चाहे आप अपनी पर्सनालिटी को प्रेजेंट करना चाहते हों, या किसी को बिना कुछ कहे जवाब देना हो — ये quotes आपके लिए परफेक्ट हैं।
तो तैयार हो जाइए, खुद को औरों से अलग दिखाने के लिए इन दमदार और दिल जीत लेने वाले attitude quotes के साथ!
Best 30+ Attitude Quotes in Hindi
तूने भरोसा तोड़ा है,
हम हड्डियां तोड़ेंगे..!!!
लड़की आग लगाती है makeup के बाद,
और लड़का आग लगाता है breakup के बाद..!!!
कुत्ते के मालिक को अपना दोस्त बना लीजिए,
कुत्ता अपने आप भोंकना बंद कर देगा..!!!
औकात दिखाने वाले शायद ये भूल गए थे, 0
की मुझे बदला लेना भी आता है..!!!
मशवरा मत दीजिए जनाब, सिर्फ साथ दीजिए,
हमारा वक्त खराब है, दिमाग नही..!!!
अकेले भी लड़ने का दम रखता हु,
मैं मोहताज नहीं यारो के झुंड का..!!!
लोग जेल को यूं बदनाम करते है,
जेल वो जगह है जहां शेर आराम करते है..!!!
तजुर्बा मेरी आंखो में देखिए जनाब,
हरकतों से तो हम आज भी बच्चे लगते है..!!!
शमांझा देना अपने नए यार को,
जिस एरिये में वो रहता है ना, उधर मेरे भी कुछ दोस्त रहते है..!!!
हमे इंतजार नही किसी रानी है,
बस यही रुतबा है अपनी जवानी का..!!!
सिंगल तो हम अपने शोक से है,
वरना लड़की पटना कौनसी बड़ी बात है..!!!
शरीर पतला देख कर कमजोर मत समझना,
जान जिगर में दम, और दिल मजबूत रखता हु..!!!
लड़की की हंसी और कुत्तों की खामोशी पर,
कभी भरोसा मत करना दोस्त..!!!
ये जो छोटे मोटे आस्तीन के सांप है,
हम उन सभी के बाप है…!!!
गोर से देख लेना मैं वही हु,
जिसे तुमने सिस्टम दिखाने पर मजबूर कर दिया..!!!
Best Do line Attitude Quotes in Hindi
अगर दुश्मनी पाल ही ली है तो ध्यान रखना,
हम मेहमान से लेकर खानदान तक की खातिरदारी करते है..!!!
मैं पैसा दिल से उड़ता हु,
और वो दिमाग से बचाते है…!!!
बचपन से ही थोड़ा खिसका हुआ हु,
इसलिए दूरी बनाएं रक्खे…!!!!
ऊपर धुएं की जगह कुछ नही नजर आएगा,
जब हथियार हमारे बारूद उगलेंगे..!!!
शोक नही है किसी से दिल लगाने का,
अपना रुतबा ही अलग है यारी निभाने का..!!!
वो हमे धमकी दे रहे है,
जिनके हज़ार मसले हमने हल किए..!!!
ये मत सोचना की में हार जाऊंगा,
या तो मर जाऊंगा या फिर मार जाऊंगा..!!!
उसने वहम पाल ही लिया है हमे गिराने का,
पहले नजारा तो देख लेता दीवाने का..!!!
हारके जितने वाले को बाजीगर कहते है,
और जो बस जीतता रहे उसे अनाड़ी…!!!
मत कर गुरूर अपने आप पर,
मैं थोड़ा सा भी नही गया हु अपने बाप पर..!!!
तुझे भरोसा करना नही आता,
और हमे इंतजार..!!!
माहोल कैसा भी हो मेरी जान,
हमारी एंट्री लाजवाब होगी..!!!
Powerful energetic Attitude Quotes Hindi
दम की बात मत करना लाडले,
कही ऐसा ना हो तुझे पछताना पड़े..!!!
कामियाब हो गए तुम पैसा कमा लिया,
और हमने बरबाद होकर भी रुतबा बना लिया..!!!
कभी जरूरत पड़े तो हमे याद करना दोस्त,
हम ज्ञान नहीं साथ देंगे..!!!
ऊंची आवाज में बात करने से पहले ध्यान रखना,
कुछ गलत कह दिया तो गूंज दूर तक जायेगी..!!!
बात करते है हमसे मुकाबला करने की,
तुम हमारी नस्लों से मुकाबला करके दिखा दो..!!!
Read Also
- Best 30+ Attitude Quotes in Hindi | ऐटिटूड कोट्स हिंदी में
- 347+ Best Promise Day Quotes for Love | प्रॉमिस डे कोट्स फॉर लव
- 100+ Emotional Husband Wife Quotes in Hindi with Images