जब दिल टूटता है और प्यार में बेवफाई का सामना करना पड़ता है, तो शब्दों में उन गहरी भावनाओं को व्यक्त करना बहुत कठिन हो जाता है। बेवफाई शायरी (Bewafa Shayari) एक तरीका है, जो दिल के टूटने, ग़म, और निराशा को खूबसूरती से व्यक्त करता है। बेवफा Shayari उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने अपने प्यार के रिश्ते में धोखा खाया है, और अब उनके दिल में उन दुखों को समेटने के लिए शब्द नहीं हैं।
इस लेख में हम आपको Best 40+ Bewafa Shayari in Hindi पेश कर रहे हैं, जो आपके दिल की गहरी भावनाओं को बयां करने में मदद करेगी। ये शायरी दिल के दर्द और उस बेवफाई की तन्हाई को ऐसे तरीके से व्यक्त करती हैं, जो हर किसी के दिल में गहरी छाप छोड़ जाती हैं। चाहे आप किसी रिश्ते में धोखा खा चुके हों, या किसी ऐसे व्यक्ति से निराश हुए हों, जिन्होंने आपका विश्वास तोड़ा हो, ये शायरी आपके दिल की आवाज़ बन सकती हैं।
Bewafa Shayari Collection in Hindi
तुम्हारी कुछ तस्वीरों को ऐसे संभाल के रक्खी है,
जैसे वो मेरी जिंदगी भर की कमाई हो..!!!
किसे खबर थी वो ऐसे भी खफा हो जायेगा,
ज्यादा चाहेंगे उसे तो बेवफा हो जायेगा..!!!
जबसे वो मेरा हमदर्द रूठा है,
भरोसा भी खो बैठा हूं, दिल भी टूटा है…!!
क्या कीजिए अब किस्सा बहुत पुराना हो गया,
उस बेवफा को देखे एक ज़माना हो गया…!!!
आग लगे मेरे ऐसे खयालों में,
जो उस बेवाफा की यादों से होकर गुजरे थे…!!!
वो भी बदल गई जो कहती थी,
मैं सबके जैसी नही हू..!!!
दिवारे सुन लेती है चीखे मेरी,
बस कुछ अपने बहरे बने बैठे हैं..!!!
खुलकर रोने की भी आजादी ना मिली,
खुश रहने का इतना दबाव था हम्पर..!!!
चाहत देख कर लगता था कभी बिचड़ेगा नही,
नज़र ऐसी लगती के नजर भरके भी नही देखता..!!!
चिंता मत कर बहुत दूर चला जाऊंगा तुझसे,
वैसे भी तू परेशान बहुत है मुझसे..!!!
दो आंखो में दो ही आसू,
एक तेरी वजह से, एक तेरी खातिर..!!!
मेरे पास तो सिर्फ तेरी फोटो है,
खुशनसीब तो वो है जिसके पास तू है..!!!
तुम खफा होकर देख लो,
लोग तुरंत बेवफा हो जायेंगे..!!!
दफन थी उसमे पहले से ही किसी की मोहब्बत,
हां मुझे इश्क हुआ था किसी कब्र से..!!!
मत करना इश्क, बहुत झमेले है,
हस्ते साथ ही है और रोते अकेले है..!!!
होठों पर हसी, आंखो में नमी है,
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है..!!!
बिछड़ने की जल्दी थी उसे,
और सारे इल्जाम हमपर लगा दिए..!!!
इस पार हु या उस पार हु,
संभला हुआ हु या तार तार हू,
कुछ भी कहा नहीं जा सकता,
किसी काम का हु या बेकार हु..!!!
वो हर बार खतम होती रही,
मैं फिर भी पिता रहा,
वो हर कश में सांसे कम करती रही मैं फिर भी जीता रहा..!!!
Dard Bhari Alone Bewafa Shayari
बदलते इंसानों की बात हमसे ना पूछो,
हमने अपने हमदर्द को, हमारा दर्द बनते देखा है..!!!
आसान नहीं है मुझे पढ़ लेना,
लफ्जों की नही जज्बातों की किताब हू मैं..!!!
कैसे जिएंगे ऐसे ही कबतक,
तुम बदल गए, हमे भी बदल दो..!!!
यूं तो जख्मों का आदि हूं मैं,
पर तूने जो वार किया कबीले तारीफ था..!!!
मैं अपनी कहानी में तुम्हे,
अपनी जिंदगी की आखिरी खुशी लिखूंगा..!!!
पहले हम लोगो से मिलते नही थे,
फिर हम लोगो में मिलकर रह गए..!!!
किसी में इतना उलझ गया हु मै,
के अब खुद को ढूंढ पाना मुस्किल है..!!!
बदलते तो सिर्फ प्रेमी है,
प्रेम तो हमेशा प्रेम रहता है..!!!
हमदर्दियां ज़हर हैं मेरे लिए,
मुझे उजाड़ा है इन्ही हमदर्दियों ने..!!!
कुछ बाते और कुछ यादें,
अक्सर नींद उड़ा देती है..!!!
इश्क भी एक अजीब बीमारी है,
ज़िन्दगी हमारी है, पर तलब तुम्हारी है..!!!
कैसी से रूठो तो सोच समझ कर रूठना,
आजकल मनाने का नही, छोड़ देने का रिवाज है..!!!
वफा करने वाला बरबाद हो गया,
ओ बेवफाई करने वाले तू आबाद रहे..!!!
तेरे बारे में पूछूं भी तो किस्से पूछूं,
कोई था ही नहीं शहर में तेरे सिवा मेरा..!!!!
एक रोज रो पड़ी वो गुस्सा करते करते,
फिर कभी मैने झगड़ा नहीं किया उससे..!!!
कुछ वक्त खामोश रहकर भी देख लिया हमने,
लोग हाल नही पूछते, सीधा भुला देते है..!!!
2 Line Bewafa Shayari in Hindi
तेरे आने की क्या उम्मीद मगर,
कैसे केहदू की इंतजार नही…!!!
रात क्या होती है हमसे पूछिए,
आप तो सोए सवेरा हो गया..!!!
शौक से तोड़ो दिल मेरा, मुझे क्या तुम हैरान करोगे,
तुम ही इस दिल में रहते हो, अपना ही घर वीरान करोगे..!!!
जाने कैसे हर बार हम ही गलत हो जाते है,
कुछ कहे तब भी, चुप रहे तब भी..!!!
अंदाज मुझे भी आते है नजर अंदाज करने के,
मगर तू भी तकलीफ से गुजरे मुझे मंजूर नहीं..!!!
और मैं उस परिवार से हु,
जहां पैसे से ज्यादा रिश्तो को बचाना सिखाया जाता है..!!!
Watch Bewafa Shayari Video in Hindi
Read Also
- 100+ Gangster Shayari in Hindi 2025
- Best 100+ बेहतरीन रिश्ते शायरी | Riste Shayari Status in Hindi
- Best 40+ Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी
- Best 100+ दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi Shayari Status
- Best 100+ Bura Waqt Shayari | बुरा वक्त शायरी
- Best 100+ खराब किस्मत शायरी | Kharab Kismat Shayari
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी