Best 40+ Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी

By Admin

Published on:

Bewafa Shayari in Hindi

जब दिल टूटता है और प्यार में बेवफाई का सामना करना पड़ता है, तो शब्दों में उन गहरी भावनाओं को व्यक्त करना बहुत कठिन हो जाता है। बेवफाई शायरी (Bewafa Shayari) एक तरीका है, जो दिल के टूटने, ग़म, और निराशा को खूबसूरती से व्यक्त करता है। बेवफा Shayari उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंने अपने प्यार के रिश्ते में धोखा खाया है, और अब उनके दिल में उन दुखों को समेटने के लिए शब्द नहीं हैं।

इस लेख में हम आपको Best 40+ Bewafa Shayari in Hindi पेश कर रहे हैं, जो आपके दिल की गहरी भावनाओं को बयां करने में मदद करेगी। ये शायरी दिल के दर्द और उस बेवफाई की तन्हाई को ऐसे तरीके से व्यक्त करती हैं, जो हर किसी के दिल में गहरी छाप छोड़ जाती हैं। चाहे आप किसी रिश्ते में धोखा खा चुके हों, या किसी ऐसे व्यक्ति से निराश हुए हों, जिन्होंने आपका विश्वास तोड़ा हो, ये शायरी आपके दिल की आवाज़ बन सकती हैं।

Bewafa Shayari Collection in Hindi

bewafa-shayari-in-hindi-1-e1719217170740

तुम्हारी कुछ तस्वीरों को ऐसे संभाल के रक्खी है,
जैसे वो मेरी जिंदगी भर की कमाई हो..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-2-e1719217297968

किसे खबर थी वो ऐसे भी खफा हो जायेगा,
ज्यादा चाहेंगे उसे तो बेवफा हो जायेगा..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-3-e1719217344631

जबसे वो मेरा हमदर्द रूठा है,
भरोसा भी खो बैठा हूं, दिल भी टूटा है…!!

bewafa-shayari-in-hindi-4-e1719217391704

क्या कीजिए अब किस्सा बहुत पुराना हो गया,
उस बेवफा को देखे एक ज़माना हो गया…!!!

bewafa-shayari-in-hindi-5-e1719217441171

आग लगे मेरे ऐसे खयालों में,
जो उस बेवाफा की यादों से होकर गुजरे थे…!!!

bewafa-shayari-in-hindi-6-e1719217493182

वो भी बदल गई जो कहती थी,
मैं सबके जैसी नही हू..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-7-e1719217547413

दिवारे सुन लेती है चीखे मेरी,
बस कुछ अपने बहरे बने बैठे हैं..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-8-e1719217598713

खुलकर रोने की भी आजादी ना मिली,
खुश रहने का इतना दबाव था हम्पर..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-9-e1719217650488

चाहत देख कर लगता था कभी बिचड़ेगा नही,
नज़र ऐसी लगती के नजर भरके भी नही देखता..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-10-e1719217711269

चिंता मत कर बहुत दूर चला जाऊंगा तुझसे,
वैसे भी तू परेशान बहुत है मुझसे..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-11-e1719217764722

दो आंखो में दो ही आसू,
एक तेरी वजह से, एक तेरी खातिर..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-12-e1719217830996

मेरे पास तो सिर्फ तेरी फोटो है,
खुशनसीब तो वो है जिसके पास तू है..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-13-e1719217896589

तुम खफा होकर देख लो,
लोग तुरंत बेवफा हो जायेंगे..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-14-e1719217946416

दफन थी उसमे पहले से ही किसी की मोहब्बत,
हां मुझे इश्क हुआ था किसी कब्र से..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-15-e1719217996145

मत करना इश्क, बहुत झमेले है,
हस्ते साथ ही है और रोते अकेले है..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-16-e1719218050205

होठों पर हसी, आंखो में नमी है,
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-17-e1719218105835

बिछड़ने की जल्दी थी उसे,
और सारे इल्जाम हमपर लगा दिए..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-18-e1719218171172

इस पार हु या उस पार हु,
संभला हुआ हु या तार तार हू,
कुछ भी कहा नहीं जा सकता,
किसी काम का हु या बेकार हु..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-19-e1719218249816

वो हर बार खतम होती रही,
मैं फिर भी पिता रहा,
वो हर कश में सांसे कम करती रही मैं फिर भी जीता रहा..!!!

Dard Bhari Alone Bewafa Shayari

bewafa-shayari-in-hindi-20-e1719218324560

बदलते इंसानों की बात हमसे ना पूछो,
हमने अपने हमदर्द को, हमारा दर्द बनते देखा है..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-21-e1719218383426

आसान नहीं है मुझे पढ़ लेना,
लफ्जों की नही जज्बातों की किताब हू मैं..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-22-e1719218443299

कैसे जिएंगे ऐसे ही कबतक,
तुम बदल गए, हमे भी बदल दो..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-23-e1719218493421

यूं तो जख्मों का आदि हूं मैं,
पर तूने जो वार किया कबीले तारीफ था..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-24-e1719218547299

मैं अपनी कहानी में तुम्हे,
अपनी जिंदगी की आखिरी खुशी लिखूंगा..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-25-e1719218609899

पहले हम लोगो से मिलते नही थे,
फिर हम लोगो में मिलकर रह गए..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-26-e1719218660397

किसी में इतना उलझ गया हु मै,
के अब खुद को ढूंढ पाना मुस्किल है..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-27-e1719218726250

बदलते तो सिर्फ प्रेमी है,
प्रेम तो हमेशा प्रेम रहता है..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-28-e1719218786303

हमदर्दियां ज़हर हैं मेरे लिए,
मुझे उजाड़ा है इन्ही हमदर्दियों ने..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-29

कुछ बाते और कुछ यादें,
अक्सर नींद उड़ा देती है..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-30-e1719218881545

इश्क भी एक अजीब बीमारी है,
ज़िन्दगी हमारी है, पर तलब तुम्हारी है..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-31-e1719218944397

कैसी से रूठो तो सोच समझ कर रूठना,
आजकल मनाने का नही, छोड़ देने का रिवाज है..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-32-e1719218998668

वफा करने वाला बरबाद हो गया,
ओ बेवफाई करने वाले तू आबाद रहे..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-33-e1719219051293

तेरे बारे में पूछूं भी तो किस्से पूछूं,
कोई था ही नहीं शहर में तेरे सिवा मेरा..!!!!

bewafa-shayari-in-hindi-34-e1719219105593

एक रोज रो पड़ी वो गुस्सा करते करते,
फिर कभी मैने झगड़ा नहीं किया उससे..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-35-e1719219162628

कुछ वक्त खामोश रहकर भी देख लिया हमने,
लोग हाल नही पूछते, सीधा भुला देते है..!!!

2 Line Bewafa Shayari in Hindi

bewafa-shayari-in-hindi-36-e1719219235418

तेरे आने की क्या उम्मीद मगर,
कैसे केहदू की इंतजार नही…!!!

bewafa-shayari-in-hindi-37-e1719219297328

रात क्या होती है हमसे पूछिए,
आप तो सोए सवेरा हो गया..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-38-e1719219366452

शौक से तोड़ो दिल मेरा, मुझे क्या तुम हैरान करोगे,
तुम ही इस दिल में रहते हो, अपना ही घर वीरान करोगे..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-39-e1719219425847

जाने कैसे हर बार हम ही गलत हो जाते है,
कुछ कहे तब भी, चुप रहे तब भी..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-40-e1719219513228

अंदाज मुझे भी आते है नजर अंदाज करने के,
मगर तू भी तकलीफ से गुजरे मुझे मंजूर नहीं..!!!

bewafa-shayari-in-hindi-41-e1719219568886

और मैं उस परिवार से हु,
जहां पैसे से ज्यादा रिश्तो को बचाना सिखाया जाता है..!!!

Watch Bewafa Shayari Video in Hindi

Read Also

Leave a Comment