Best 50+ Dosti Breakup Shayari in Hindi | दोस्ती ब्रेकअप शायरी

जब कोई अपना, जो कभी सबसे करीब था, अचानक अजनबी बन जाए, तो वो खालीपन शायरियों में ही अपना सुकून ढूँढता है। Dosti Breakup Shayari न सिर्फ दिल का दर्द बयां करती है, बल्कि उन अधूरे रिश्तों की टीस को भी एक आवाज़ देती है।

इस पोस्ट में हम आपके लिए चुनकर लाए हैं Best 50+ Dosti Breakup Shayari in Hindi, जो हर उस रिश्ते की कहानी कहती हैं जो कभी बहुत ख़ास हुआ करता था – पर अब बस याद बन कर रह गया है। ये शायरियाँ उन लोगों के लिए हैं जिन्होंने अपने किसी सच्चे दोस्त को खोया है, या फिर रिश्तों की उलझनों में दूर हो गए हैं।

यहाँ आपको मिलेंगी:

  • इमोशनल दोस्ती ब्रेकअप शायरी – जो सीधा दिल को छू जाए

  • दर्द भरी शायरी – जो उस खालीपन को लफ्ज़ों में ढाले

  • शिकायतों और तन्हाई की शायरी – जो कभी कह नहीं पाए, वो अब बयां करें

  • व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम कैप्शन के लिए शायरी जो आपको सुना दे, बिना बोले

कभी-कभी सबसे गहरी चोट वो होती है, जो अपनों से मिलती है। और जब वो अपना कोई दोस्त हो – तो ये दर्द और भी गहरा हो जाता है।

Best 50+ Dosti Breakup Shayari in Hindi

dosti-breakup-shayari-in-hindi-1-e1721648759155

तुझे याद है ना दोस्त,
तेरे कई वादों में एक वादा उम्र भर साथ निभाने का भी था…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-2-e1721648835248

कुछ पैसे बचा कर रक्खे है मैने,
ख्वाब टूटे तो दोस्तो के साथ शराब पियूंगा…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-3-e1721648881761

मैं जानता हु अपने साथ बुरा कर रहा हु,
मेरे बस में होता तो मैं खुद को बचा लेता दोस्त…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-4-e1721648918749

सबकी असलियत से वाकिफ है हम,
खामोश है अंधे नही…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-5-e1721648962837

दर्द की बात मत करो जनाब,
जिसने भी दिया है बेमिसाल दिया है…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-6-e1721648999535

एक शख्स ऐसा टकराया जिंदगी में,
जिसने जान भी लेली और जिंदा भी छोड़ दिया…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-7-e1721649033393

बोहोत थे मेरे भी इस दुनिया में,
फिर हुआ इश्क और मैं लावारिस हो गया..!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-8-e1721649069381

सुना है सब कुछ मिल जाता है गूगल पर,
अगर वफा मिले तो मुझे भी बताना..!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-9-e1721649107114

मैं डूबा तो समुन्दर को भी हैरत हुई,
अजीब सक्स है किसी को पुकारा भी नही…!

Best Dosti Breakup Shayari in with image दोस्ती ब्रेकअप शायरी

dosti-breakup-shayari-in-hindi-10-e1721649153240

परेशानियां तो हर किसी की जिंदगी में है साहब,
उदासिया चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-11-e1721649192526

जब भी पीछे मुड़कर देखता हूँ,
कुछ सपने दम तोड़ते हुए नज़र आते हैं…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-12-e1721649231794

मेरी हसी पे ज्यादा ध्यान मत देना,
मैं खुद को बरबाद करके बैठा हु…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-13-e1721649269109

मेरे बारे में जितनी भी अफवाये सुनी सब सच है,
मैं जो भी अपनी सफाई में में कह रहा हु सब झूठ है…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-14-e1721649308707

कैसे करू मैं खुद को तेरे काबिल ए जिंदगी,
जब भी मैं आदतें बदलता हु तू सरते बदल देती है…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-15-e1721649351776

बोहोत बुरे दिन चल रहे है, आज अच्छा होगा कल अच्छा होगा,
यही सोच सोच कर समय काट रहे है…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-16-e1721649386461

वक्त ने छीन ली चेहरे की चमक,
अब हम वैसे नही रहे जैसे पहले दिखते थे…!

2 Line Dosti Breakup Shayari

dosti-breakup-shayari-in-hindi-17-e1721649430886

पता नही मेरी किस्मत किसने लिखी है,
हर चीज अधूरी छोड़ रक्खी है…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-18-e1721649468198

मजबूरियां देर रात तक जगती है,
और जिम्मेदारियां शुभा जल्दी उठा देती है…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-19-e1721649503149

पता नही कब खत्म होगी ज़िंदगी,
सच में अब जीने का मन नहीं करता…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-20-e1721649548842

इतनी लंबी उम्र की दुआ मत मांग मेरे लिए,
ऐसा ना हो के तू भी छोड़ दे और मौत भी ना आए…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-21-e1721649591206

कोई क्या लगाएगा मेरे बरदास करने का अंदाजा,
मैने मर जाने जैसा वक्त जी के गुजारा है…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-22-e1721649629231

किसी और से नही मैं खुद से खफा हु,
अपने इस हाल की मैं खुद ही वजा हु…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-23-e1721649670911

जिन लोगो के पास तुम्हारे लिए टाइम नही,
उनकी खास लिस्ट में तुम्हारा नाम नही…!

dosti-breakup-shayari-in-hindi-24-e1721649709652

तेरी चाहत भी ए दोस्त बेमिसाल थी,
मुझे मौत से पहले मारने की अच्छी चाल थी…!

Dosti Breakup Shayari Video

Read Also

Leave a Comment