प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जिसे शब्दों में बयां करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। जब दिल किसी के लिए खास धड़कने लगे, तो उसे सिर्फ “आई लव यू” कहने से बात पूरी नहीं होती। ऐसे में शायरी एक ऐसा तरीका है, जो आपकी भावनाओं को दिल से दिल तक पहुंचाने में मदद करती है। खासकर जब आप अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करना चाहते हैं या उसे ये महसूस कराना चाहते हैं कि वो आपके लिए कितनी खास है, तो Romantic Shayari सबसे असरदार तरीका साबित होती है।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए चुनकर लाए हैं दिल को छू जाने वाली Girlfriend ke liye Romantic Shayari in Hindi, जिन्हें आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, या मैसेज के जरिए अपनी प्रेमिका को भेज सकते हैं। ये शायरियाँ कभी उसकी मुस्कान की वजह बनेंगी, तो कभी आपके रिश्ते को और भी गहरा बना देंगी।
चाहे आपका रिश्ता नया हो या सालों पुराना, थोड़ी सी मोहब्बत भरी बातें हर प्यार को और मजबूत बना देती हैं। तो तैयार हो जाइए अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने और अपने दिल की बात शायरी के ज़रिए कहने के लिए।
Girlfriend Ke Liye Romantic Shayari
ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं !
कई दफा खुद से बढ़कर,
किसी से तुम मोहब्बत करते हो।
इतने सस्ते हो जाते हो तुम,
कि उन्हें मुफ्त के लगते हो।।
रख के तेरे लब पर लब
सब शिकायतें मिटा देंगे
कौन कहता है इश्क एक बार
होता है जितनी बार देखता हूं
तुम्हें हर बार होता है..!
सरहद नहीं हम जो सिर्फ
लकीरों में मिलेंगे,
हम तो खुशबू ए वफ़ा हैं
दिल के हर कोने में मिलेंगे।।
ग़र यकीन ना हो तो
बिछड़ के देख लो,
तुम मिलोगे सबसे मगर
हमारी ही तलाश में !
एक आदत सी हो तुम
शायद अब लग सी गई हो मुझे।
सुनो जान मेरी एक बात मान लो
सफर लम्बा है हाथ थाम लूं..!
सुनो तुम खास हो, टाइमपास नहीं।
दिल में तेरी चाहत है
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है..!
आओ जलने वाले को जलाये
बेबी हम होठों से होठ मिलाये.
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की
ख्वाहिश है, ये में नहीं कहता
ऐसी दिल की फरमाहिश है..!
कुछ इस अदा से आज वो
पहलू-नशीं रहे
जब तक हमारे पास रहे
हम नहीं रहे
हम किसी को अच्छे लगे ना लगे मगर, हम दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे लगते हैं।
किसी को सिर्फ
पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में
जगह बना लेना मोहब्बत होती है.
बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,
लेकिन मेरे लिए तू ही
मेरी दुनिया है ।😘
तुम नहीं होते हो तो
बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है !
तुम्हारे होंठो में इतनी मिठास
है की उसके आगे डेरी मिल्क
भी बकवास है..
बहुत प्यार से रखेंगे,
एक बार हमारे हो कर तो देखो।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा
मान जाना यार 4 दिन की जिंदगी है और तू 3 दिन से नाराज है।
ना करूं तुझको याद तो,
खुद की साँसों में
उलझ जाती हूँ मैं,
समझ में नहीं आता की
जिंदगी, सांसो से है
या तेरी यादों से।
जागना भी कुबूल है
रातभर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो मजा है
वो नीद में कहां
चूम लूं मैं लबों से
अपने ये आँखें तेरी
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी
ना कम होगा
ना कभी खत्म होगा ये
प्यार है जनाब
हर पल होगा और सिर्फ़
तुमसे होगा..!
सीने से लगा के सुन वो धड़कन
जो तुझसे मिलने के इंतजार में है..!
तड़प रहीं हैं मेरी साँसें
तुझे महसूस करने को,
खुशबू की तरह बिखर जाओ
तो कुछ बात बने।
हर खुशी का मुझको, पता मिला है,
जब से मेरे दिल में, तेरी चाहत का सुकुन मिला है
love shayari😍
कितनी भी पल गुज़ार लूँ तेरी
बाहों में हर साँस यही कहती
है की दिल अभी भरा नहीं.!
एक टुकड़ा बादल….एक आंगन बरसात,
दिल की यही ख्वाइश,
की भीगू तेरे साथ
हमने मोहब्ब्त का भरम,
सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा है बस,
नाम छुपा रक्खा है..!!!
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम,
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम..!
अब नींद नहीं आती अकेले तुम
आ जाओ न जान घर हमारे..
प्यार का रंग क्या है आज तक समझी नहीं थी ,
तेरी चाहत पाने के बाद
हर रंग से मोहब्बत हो गई,
मैं तमाम दिन का थका हुआ,
तू तमाम शब का जगा हुआ,
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर,
तेरे साथ शाम गुज़ारना है
तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है
क्या कहे यही तो हमारी जान है.!
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो
मोहब्बत भी तुम ही हो।
मेरा दिल उतना मेरा नहीं
जितना ये तुम्हारा है.
दिल करता है मेरी जान
“तुझे कच्चा चबा जाऊं”
अजीब किस्सा है जिंदगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे है,
और अपनी की कोई खबर नहीं.!!!
अब नहीं होता सबर मुझे तो
बस आपकी बाहों में सोना है..!!
याद आने की वजह
बहुत अजीब सी है, तुम्हारी,
तुम गैर थे जिसे मैंने
एक पल में अपना माना..!!!
लत तेरी ही लगी है, नशा
सरेआम होगा
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ
तेरे नाम होगा..!!
कुछ सोचती हूँ तो
तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलती हूँ तो
तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं
दिल की बात को,
तेरी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है।
gf के लिए रोमांटिक शायरी
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे
नाम के साथ जैसे कोई
सुबह जुड़ी हो किसी हसीन
शाम के साथ..
मैने तो कहा था कोई और नही है मेरे दिल में,
देख लिया तोड़ के कोई मिला क्या..!!!
इन हसीन वादियो ने आज कमाल
कर दिया,
तेरे ओठो की लाली ने
मेरे ओठो को लाल कर दिया।
इश्क में कोई उसूल नहीं होता
है यार जैसा भी हो कबूल
होता है.!!
किसी को गुलाब देना इश्क़ नही उसे
गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं..!
खूबसूरत रोमांटिक शायरी
तेरे होंठो को मेरे होंठो से
गीला करदु एक बार मौका
दो इन्हे और राशिला करदु..!
चाहे कितने भी नखरे कर ले
मेरी जान kiss तो लेकर रहूंगा.!!
मैं ठहरा खामोश तरबियत वाला लड़का,
मैं सिर्फ अपने पसंदीदा शख्स से बोलता हु..!!!
तुझसे मिले न थे तो
कोई आरजू न थी
देख लिया तुझे तो
तेरे तलबगार हो गए..
दिखावे के अपनेपन से,
हकीकत की दूरियां अच्छी है..!!!
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो
मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखो ,
जान न्योछावर कर देंगे तुम्हें मनाने के लिए।
खैरियत नही पूछता, खबर रखता है,
सुना है वो शख्स मूझपर नजर रखता है..!!!
याद नही की वो रूठा था
कि मैं रूठा था,
मगर साथ हमारा जरा सी
बात पर छूटा था..!!!
हर हाल में तेरे होठों पर हंसी लाऊंगा,
तेरे लिए दुनिया से भी लड़ जाऊंगा।
होते तुम पास तो कोई शरारत करते
लेकर तुमको बाहों में बेपनाह
मोहब्बत करते..
gf shayari 2 line
मत पूछो कैद गुजरता है हर पल तेरे बिन,
कभी बात करने की हसरत,
कभी देखने की तमन्ना.!!!
उसकी हकीकत जानकर हैरान हुआ मैं,
और वो कहती है ऐसा कुछ नही..!!!
ये जो तुम दिल से
साफ हो ना,
दिमाग वालो से हार जाओगे..!!!
मेरी हर ख्वाहिश हो तुम
मेरी चाहत मेरा प्यार हो तुम
तुम समझ ना पाओ
शायद इस बात को
पर मेरी जिंदगी,
मेरे जीने की वजह हो तुम
कोन कहता है के हम झूट नही बोलते,
तुम बार बार खैरियत पूछकर तो देखो..!!!
प्यारी तेरी बातें मुझे हंसा देती है
तुझसे दूरियाँ मुझे सजा देती है
रोशनी बनके आयी है तू
मेरी जिंदगी में
तेरी चाहत तेरी वफ़ा बता देती है
अगर प्यार करना है तो
पैसे से करो,
अगर लत भी लग गई तो करोड़पति बना कर छोड़ेगा..!!!
लम्हा भर आंख सेक लेते है,
उसकी तस्वीर देख लेते हैं…!
मोहब्बत तो दूर की बात है जान,
कोई मेरे जैसा इंतजार भी नही कर सकता..!!!
मेरी बाँहों में बहकने की
सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको
फुर्सत निकाल कर आओगे कभी हमारी महफिल में,
लोटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में..!!!
जी चाहे कि दुनिया की
हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं
तुझे मैं पास बिठाकर
बेहद रोमांटिक शायरी
अपनी हाथो की उंगलियों को
ज़रा सा दिल पर क्या रखा
तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी
जरा छू लूँ तुमको कि
मुझको यकीं आ जाये
लोग कहते हैं
मुझे साये से मोहब्बत है
ये तेरा इश्क बे-खुदी है मेरी,
तुझे पाना ही जिंदगी है मेरी..!!!
मेरे हिस्से में तू रहे बस,
बाकी दुनियां लोगो को मुबारक..!!!
Read Also
- Humsafar Shayari In Hindi 💑 हमसफ़र शायरी
- Best 100+ जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari
- Best 100+ खराब किस्मत शायरी | Kharab Kismat Shayari
- Badmashi Shayari in Hindi | 101+ खतरनाक बदमाशी स्टेटस
- 75+ Krishna Shayari in Hindi | कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन
- Best 40+ Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी
- Best 100+ बेहतरीन रिश्ते शायरी | Riste Shayari Status in Hindi
- Two Line shayari in Hindi | दो लाइन सैड शायरी
- Best 50+ Dosti Breakup Shayari in Hindi | दोस्ती ब्रेकअप शायरी
- Beautiful Smile Shayari in Hindi | क्यूट स्माइल शायरी