50+ Romantic Good Morning Shayari रोमांटिक मॉर्निंग शायरी

हर सुबह एक नया एहसास लेकर आती है, और अगर उस सुबह की शुरुआत किसी ख़ास के लिए एक रोमांटिक शायरी से हो, तो दिन और भी ख़ूबसूरत बन जाता है। चाहे आपका रिश्ता नया हो या सालों पुराना, एक प्यारी सी Good Morning Shayari आपके प्यार को और भी गहरा बना सकती है।

इस आर्टिकल में हम लाए हैं 50+ Romantic Good Morning Shayari, जो दिल से निकली है और दिल तक पहुँचती है। ये शायरी आपके पार्टनर को सुबह-सुबह मुस्कुराने पर मजबूर कर देंगी। प्यार भरे इन अल्फ़ाज़ों के साथ आप अपने रिश्ते में एक मीठी सी गर्माहट जोड़ सकते हैं।

तो चलिए, तैयार हो जाइए अपने प्यार को एक खूबसूरत सुबह का तोहफा देने के लिए – शायरी के ज़रिए!

Romantic Good Morning Shayari Collection

मनपसंद व्यक्ति के साथ चंद बातचीत से,
पूरा दिन खुश रहने के लिए काफी है..!!!

किसी एक से ऐसे बंधो की,
सबसे आजाद हो जाओ..!!!

इरादे दोनो के पक्के हो तो,
ऊपर वाला मिलवाने को मजबूर हो ही जाता है..!!!

आप जिससे प्रेम करते हो,
आपको पूरी ताकत लगा देनी चाहिए उसे पाने के लिए..!!!

कुछ खास तो नही किया मैने आपके लिए,
पर सच में प्यार बहुत करते है आपसे..!!!

मत ढूंढ मेरे जैसे इस दुनिया की भीड़ में,
वफादार हमेशा अकेले ही मिलते है..!!!

खुद को थोड़ा बदल रहा हु,
तेरे इश्क के साए में चल रहा हु..!!!

दिन निकलते ही याद आ जाती हो,
ऐसा क्या जादू किया है मुझपर मेरी जान तुमने..!!!

तुम्हारा तो पता नही,
पर मेरा दिल बहुत तराशता है तुमसे बात करने के लिए..!!!

पता नही कितना प्यार हो गया है तुमसे,
नाराज हो जाऊं फिर भी तुम्हारी याद आती है..!!!

तुम वो भी महसूस कर लिया करो ना,
जो हम तुमसे कह नही पाते मेरी जान..!!!

Romantic good morning shayari for girlfriend in hindi

चाहकर ना बना पाओगे तुम दूरियां हमसे,
मैं सिर्फ नजरो से दूर हु तेरे ख्यालों से नही..!!!

रातों की नींद तबाह आज भी है,
मोहब्बत तुमसे बेपनाह आज भी है..!!!

ना जाने किसके लिए तराशते है,
ये बदल यूं ही थोड़ी बरसते है..!!!

गुस्सा तो अपने पर ही होते है ना पागल,
और तुम तो मेरी इकलौती जान हो..!!!

मेरी जान बस्ती है तुम में,
इसलिए अपना ध्यान अच्छे से रक्खा करो मेरी जान..!!!

तुम्हे मुझसे लड़ने का हक तो है,
मगर छोड़ के जाने का नहीं..!!!

तुम हो तो सब अच्छा लगता है,
नही तो तुम्हारे बिना जीना भी मुस्किल लगता है..!!!

कोन कहता है झगड़ा करने से रिश्ते खत्म होते है,
मुझे तो हर झगड़ा उसके और करीब ले जाता है..!!!

Romantic Good Morning shayari for wife

किसी ने थोड़ा सा वक्त दिया था मुझे,
मैने आज तक उसे संभाल कर रक्खा है..!!!

तुम्हारा इश्क ही तो है मेरी जान,
जो हमें ख्यालों में रखता है..!!!

फिर कोई खुशी मेरे आस पास नही होगी,
तुमसे दूरी मुझसे बरदास नही होगी..!!!

कई दिनों बाद मेरा दिल ये सोच कर रो दिया,
ऐसा क्या पा लिया मैने, जो खुद को खो दिया..!!!

मरते दम तक साथ देंगे,
बस मतलब के लिए रिश्ता मत जोड़ना,

याद है हादसा मेरे साथ जाने क्या बन गया,
दिल जिसे भी दिया वो खुदा बन गया..!!!

धागा खत्म हो गया, मन्नतों में तुझे मांग कर,
धड़कने बांध कर आया हु, अबकी बार तेरे नाम पर..!!!

जब लगा था तीर, तब इतना दर्द ना हुआ,
दर्द का एहसास तो तब हुआ, जब कमान देखी अपनो के हाथ में..!!!

तुमसे बढ़कर मैने किसी को नहीं चाहा,
तुम्हे याद है ना ये मेरी पहली मोहब्बत है..!!!

दिल आज भी तेरे लिए परेशान रहता है,
देख कर इश्क मेरा इश्क भी हैरान रहता है..!!!

मेरा प्यार कितना गहरा है ये अंदाजा लगाना हो तो,
आप देख सकते हो मेरी आंखो में डूबकर..!!!

Read Also

 

 

Leave a Comment