कभी-कभी रिश्तों में छोटी-छोटी गलतियाँ भी दिलों को बहुत चुभ जाती हैं। लेकिन जब दिल सच में शर्मिंदा हो, तो माफ़ी भी एक इबादत बन जाती है। ऐसे लम्हों में शायरी उस दर्द, उस पछतावे को लफ्ज़ों में पिरोकर सामने लाती है, जो सीधे सामने वाले के दिल तक पहुँचती है।
इस पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं 30 से भी ज्यादा दिल को छू जाने वाली माफ़ी वाली शायरियाँ (Sorry Shayari in Hindi), जो आपकी सच्ची माफी को खूबसूरत अंदाज़ में पेश करेंगी। हो सकता है इन शायरियों से किसी रूठे दिल को मनाने का रास्ता मिल जाए, और रिश्तों में फिर से वही मिठास लौट आए।
I am Sorry Shayari in Hindi छमा याचना शायरी
ऐसा नहीं की आपकी याद आती नही,
खता सिर्फ इतनी सी है के हम बताते नही.!
मैं चाहकर भी उसे दुख नहीं से सकता,
वो इस कदर लाड़ली है मेरी.!
जब भरोसा टूटता है,
तब sorry का कोई मतलब नहीं होता.!
बड़ा गजब किस्सा है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है, पर खत्म नहीं.!
वो मेरे से बहुत प्यार करती है,
बस इसी वहम ने जिंदगी खराब करदी मेरी.!
कांच के जैसे हैं हम तनहा लोग,
कभी टूट जाते है, कभी तोड़ दिए जाते है.!
ऐसा नहीं की आपकी याद आती नही,
खता सिर्फ इतनी सी है के हम बताते नही.!
बड़ा गजब किस्सा है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है, पर खत्म नहीं.!
मतलबी दुनिया पे ऐतबार करना छोड़ दिया,
उसने मुझे छोड़ा मैने प्यार करना छोड़ दिया.!
बेवजह बिछड़ तो गए हो तुम,
बस इतना बता दो सुकून मिला या नहीं.!
झूठा ही सही मुस्कुराते जरूर है,
उदास देख कर लोग मजाक बहुत उड़ते है.!
नशा था तेरे प्यार का, जिसमे हम खो गए,
हमे भी पता नही चला, कब हम तेरे हो गए.!
आती है जब याद तेरी, तेरी यादों में हम खो जाते है,
आजकल तुझे सोचते सोचते ही हम सो जाते है.!
Feeling Sorry Shayari in Hindi अकेलापन क्षमा शायरी
बहुत कुछ बिखरा हुआ है मेरे अंदर ही अंदर,
वरना यूंही बेवजह आसू नही टपकते आंखो से.!
याद तो आऊंगा मगर,
लौटकर नहीं आऊंगा ये वादा रहा.!
गुस्सा, शक, और देखभाल वही इंसान करता है,
जो आपको हद से ज्यादा प्यार करता है.!
गुरुर और गलस्तफैमी का नशा,
शराब से भी ज्यादा होता है.!
थक गया हु हंसी का मुखौटा पहनते पहनते,
बस आइना जनता है मेरा हाल.!
ए नसीब एक बात तो बता
तू सबको आजमाता है या सिर्फ मुझसे दुश्मनी है.!
Very Hurt Sorry Shayari Hindi Mein
लोगो से अच्छा तो गूगल है,
लिखना शुरू करते ही दिल की बात जान लेता है.!
जब सबकुछ अकेले बर्दाश करने की आदत लग गए,
तब फर्क नही पड़ता कोन साथ है कोन नही.!
आज इतना ज्यादा अकेला महसूस किया खुद को,
कैसे लोग दफना कर चले गए हो.!
मेरे साथ चलने से ही थी बदनामी उसकी,
बाकी सब लोग तो उसके अपने थे.!
बिछड़ना ही नही चाहते थे तुमसे हम,
वरना भूल तो तुमसे भी बहुत सी हुई थी.!
मैं हंसा देता हु अक्सर उदास लोगो को,
मुझसे देखा ही नहीं जाता, मुझसा कोई.!
कल थके हारे परिंदे ने नसीहत दी मुझे,
शाम ढल जाए तो तुम भी घर जाया करो.!
मेरी उजड़ी हुई बस्ती को यूंही सुनसान रहने दो,
खुशियां रास नहीं आती मुझे परेशान रहने दो.!
आज वो शख्स बिखरा पड़ा है,
जो सबको समेंटने का हुनर रखता है.!
अपनी उम्मीद हमेशा खुद से रखो,
इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं.!
अक्सर बिछड़ते भी वही है,
जो अपने इश्क को मुकम्मल समझते है.!
- Propose Shayari in Hindi | प्यार का इजहार करने की शायरी
- Matlabi Shayari In Hindi – 100+ बेहतरीन मतलबी शायरी
- Best 30+ Sorry Shayari In Hindi | सॉरी शायरी हिंदी में
- Dosti Shayari 2 Line (2 लाइन दोस्ती शायरी) In Hindi
- Dhokebaaz Shayari in Hindi – धोखेबाज शायरी हिंदी में
- 100+ Best इश्क शायरी दो लाइन Love | ishq Shayari Status
- Best 50+ Dosti Breakup Shayari in Hindi | दोस्ती ब्रेकअप शायरी
- Best 100+ एक तरफा प्यार शायरी | Ek Tarfa Pyar Shayari
- 🌺खूबसूरत जिंदगी शायरी📜 | Khubsurat Zindagi Shayari in Hindi 2 Line
- Best 100+ Reality Life Quotes in Hindi with Images